टाटा की बड़ी कंपनी में भारी गिरावट, ₹4 लाख करोड़ से अधिक का नुकसान
TCS Share Price: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) के लिए 2025 का साल बहुत ही बुरा साबित हुआ है। कमजोर डिमांड, ट्रंप टैरिफ और अब एच-1बी वीजा नियमों सख्ती ने टीसीएस को तगड़ा झटका दिया है।

TCS Share Price: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) के लिए 2025 का साल बहुत ही बुरा साबित हुआ है। कमजोर डिमांड, ट्रंप टैरिफ और अब एच-1बी वीजा नियमों सख्ती ने टीसीएस को तगड़ा झटका दिया है। टाटा ग्रुप की इस भारी भरकम कंपनी का मार्केट कैप इस साल अबतक 4 लाख करोड़ रुपये घट चुका है। जोकि निवेशकों और कंपनी के नजरिए से बहुत ही बुरा दौर कहा जा सकता है।
1 साल में 28% लुढ़का शेयर
31 दिसंबर 2024 को कंपनी का मार्केट कैप 14.81 लाख करोड़ रुपये था। जोकि अब घटकर 10.71 लाख करोड़ रुपये हो चुका है। बता दें, टीसीएस के शेयरों की कीमतों में इस साल 28 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं, एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 30 प्रतिशत टूट चुका है।टीसीएस के शेयरों का भाव बीते 6 महीने के दौरान 19 प्रतिशत और 3 महीने में 14 प्रतिशत लुढ़का है। बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार इस स्टॉक का RSI 33 के करीब है। जोकि दर्शाता है कि यह स्टॉक ओवरसोल्ड जोन के पास पहुंच गया है। वहीं, सिंपल मूविंग एव्रेज में यह स्टॉक शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म रेंज में निगेटिव ट्रेंड दिखा रहा है।
आज 52 वीक लो लेवल पर पहुंचा स्टॉक
टीसीएस के शेयरों की कीमतों में आज शुक्रवार को भी एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। टीसीएस के शेयर बीएसई में 2940 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के बाद 2920 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल पर आ गया। यह कंपनी का 52 वीक लो लेवल है।पिछले 2 साल में टीसीएस का शेयर 18 प्रतिशत और तीन साल में 2 प्रतिशत से अधिक टूटा है। बीते 5 साल में इस कंपनी ने महज 20.92 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। सेंसेक्स इंडेक्स इस दौरान 116 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने में सफल रहा है।(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
				
					


