CM योगी ने जिस स्कूल में दिलाया बच्ची का दाखिला, जानें कितनी है फीस और क्या है एडमिशन प्रोसेस

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लखनऊ में जनता दरबार लगा था, जिसमें वाची नाम की एक छोटी बच्ची भी अपनी समस्या लेकर पहुंची थी. उसकी समस्या थी कि मुरादाबाद के एक बड़े और महंगे स्कूल में उसको एडमिशन नहीं मिला, जबकि लिस्ट में उसका नाम आया था. सीएम योगी ने उस बच्ची की समस्या सुनी और तुरंत उसके एडमिशन का आदेश दिया. सीएम के आदेश के बाद बच्ची का एडमिशन सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में फ्री में हो गया. आइए जानते हैं कि ये स्कूल कितना महंगा है, यहां की फीस कितनी है और एडमिशन कैसे मिलता है?अपने मनपसंद स्कूल में एडमिशन मिलने के बाद वाची ने सीएम योगी को धन्यवाद दिया है. मीडिया से बातचीत में वाची ने खुश होते हुए कहा, ‘मैंने उनसे स्कूल में दाखिला लेने के लिए कहा था. आज मेरा दाखिला हो गया. मैं इसके लिए उन्हें (सीएम योगी आदित्यनाथ) धन्यवाद देना चाहती हूं’.

कैसे मिला एडमिशन?
सीएम योगी के निर्देश के बाद आरटीई के तहत सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में वाची का एडमिशन हुआ है. वह अगले 8 साल तक बिना कोई फीस दिए फ्री में इस स्कूल में पढ़ सकेगी. इस स्कूल की गिनती मुरादाबाद के सबसे बड़े और महंगे स्कूलों में होती है, जहां की फीस भरना हर किसी के बस की बात नहीं होती.

फीस कितनी और कैसे मिलता है दाखिला?
मुरादाबाद के सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में नर्सरी की सालाना फीस करीब 2 से ढाई लाख रुपये है. यहां एडमिशन के लिए सबसे पहले एडमिशन फॉर्म भरना होता है और फॉर्म के साथ जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, पिछली कक्षा की मार्कशीट आदि सबमिट करनी होती है. कक्षा 1 और उससे ऊपर के छात्रों के लिए यहां एक एडमिशन टेस्ट या मूल्यांकन होता है और उसी के आधार पर उन्हें एडमिशन दिया जाता है, जबकि नर्सरी और केजी में प्रवेश इंटरैक्टिव सेशन के आधार पर होता हैएडमिशन टेस्ट या इंटरैक्टिव सेशन के बाद चयनित छात्रों की लिस्ट जारी की जाती है. इसके बाद उन्हें या उनके अभिभावकों को निर्धारित समय सीमा में एडमिशन फीस और अन्य शुल्क जमा करना होता है. फीस ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी मोड में जमा की जा सकती है. यहां नया सेशन आमतौर पर अप्रैल में शुरू होता है, जिसके लिए एडमिशन प्रक्रिया नवंबर से फरवरी के बीच शुरू हो जाती है.

Related Articles

Back to top button