चीन की चालबाजी से मार्केट में सरकारी पैसा, 50 अरब डॉलर का मुनाफा

चीन के सॉवेरन वेल्थ फंड की एक यूनिट ने लोकल एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स खरीदकर 50 अरब डॉलर से ज्यादा का मुनाफा बनाया है। चीन की सरकार स्टॉक मार्केट को सपोर्ट करने के लिए बड़े दांव लगाती रही है।

चीन सरकारी पैसे से स्टॉक मार्केट में बड़ा ‘खेल’ कर रहा है। चीन के सॉवेरन वेल्थ फंड की एक यूनिट ने लोकल एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स खरीदकर 50 अरब डॉलर से ज्यादा का मुनाफा बनाया है। यह इस बात को उजागर करता है कि चीन के स्टॉक मार्केट को वहां की सरकार किस स्तर पर सपोर्ट कर रही है। यह बात ब्लूमबर्ग इंटेलीजेंस की एक रिपोर्ट में कही गई है।

नेशनल टीम फंड ने ETF पर लगाया बड़ा दांव
सेंट्रल हुइजिन इनवेस्टमेंट लिमिटेड और एक फंड जो कि कथित नेशनल टीम का हिस्सा हैं, ने साल 2023 में चीन के एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETF) में आक्रामक रूप से निवेश करना शुरू किया और अगस्त के आखिर तक ऐसी एसेट्स में 180 अरब डॉलर बनाए रखे। यह बात फाइलिंग में सामने आई है। इस कदम से घरेलू इक्विटी मार्केट को स्थिर होने में मदद मिली और चीन की सरकारी निवेश इकाइयों ने तगड़ा मुनाफा कमाया, क्योंकि स्टॉक्स कई साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। सेंट्रल हुइजिन इनवेस्टमेंट लिमिटेड, चीन इनवेस्टमेंट कॉर्प की एक इकाई है।

चीन के ETF ने जापान को भी पीछे छोड़ा
चीन की इनवेस्टमेंट इकाइयों की तरफ से किया गया निवेश घरेलू इंडेक्स फंड्स में अरबों डॉलर डालने से जुड़ी चीन सरकार की कोशिशों को दर्शाता है। साथ ही, यह बढ़ते टैरिफ और बिखरती अर्थव्यवस्था के झटकों से भी स्टॉक मार्केट को बचाता है। चीन का एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETF) अब एशिया-पैसेफिक रीजन में सबसे बड़ा हो गया है, इसने जापान को भी पीछे छोड़ दिया है। सेंट्रल हुइजिन इनवेस्टमेंट लिमिटेड की सबसे बड़ी होल्डिंग्स हुताई-पाइनब्रिज CSI 300 ईटीएफ और ई फंड CSI 300 ईटीएफ में है। दोनों में करीब 45-45 बिलियन डॉलर की होल्डिंग्स है। अकेले इन पोजिशंस में करीब 15 बिलियन डॉलर का फायदा हुआ है। इसके अलावा, E फंड चिनेक्स्ट ईटीएफ पर भी बड़ा दांव है, जिसमें 51 पर्सेंट का मुनाफा देखने को मिला है।

Related Articles

Back to top button