राहुल गांधी के विवादित बयान पर सपा नेता का समर्थन बोले स्टेज पर नाच भी सकते हैं पीएम मोदी
अबू आजमी का कहना है कि हां यह सही है कि भाजपा वोटों के लिए कुछ भी कर सकती है। वह वोट पाने के लिए कुछ भी करने की कोशिश में भी है। उन्हें लगता है कि नफरत फैलाकर वे कुछ भी हासिल कर सकते हैं। वे वंदे मातरम और हिंदू मुस्लिम जैसे लेकर आते हैं। ऐसा इसलिए ताकि मुस्लिमों को परेशानी में डालकर वोट लिया जा सके।

समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर दिए राहुल गांधी के बयान का समर्थन किया है। राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान कहा था कि वोटों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाच भी सकते हैं। इसे लेकर अबू आजमी का कहना है कि हां यह सही है कि भाजपा वोटों के लिए कुछ भी कर सकती है। वह वोट पाने के लिए कुछ भी करने की कोशिश में भी है। उन्हें लगता है कि नफरत फैलाकर वे कुछ भी हासिल कर सकते हैं। वे वंदे मातरम और हिंदू मुस्लिम जैसे लेकर आते हैं। ऐसा इसलिए ताकि मुस्लिमों को परेशानी में डालकर बहुसंख्यकों का वोट लिया जा सके।
अबू आजमी ने कहा कि भाजपा और उसके नेता तो दिन रात यही रिसर्च करते हैं कि ऐसे मुद्दे क्या हो सकते हैं, जिनसे मुस्लिमों को दर्द दिया जा सके। अबू आजमी पहले भी तीखे और विवादित बयान देते रहे हैं। अब उनकी ओर से राहुल गांधी के विवादित बयान का समर्थन किया गया है। बता दें कि राहुल गांधी के बयान पर खूब विवाद हो रहा है। सपा नेता ने इससे पहले राहुल गांधी के वोट चोरी वाले दावे का भी समर्थन किया था। उनका कहना था कि राहुल गांधी ने तो वोट चोरी के अपने दावे के पीछे सबूत भी दिए हैं। इसके बाद भी चुनाव आयोग कोई ऐक्शन नहीं ले रहा है।
महाराष्ट्र में सपा के नेता अबू आजमी लंबे समय से सक्रिय रहे हैं। उनका वंदे मारतम को लेकर बयान भी काफी विवादित रहा है। अबू आजमी ने वोट चोरी को लेकर पिछले दिनों कहा था कि जिन लोगों का एक लाख से अधिक का वोट बैंक था, वे भी चुनाव में हार गए। आखिर इसके पीछे क्या वजह है। विपक्ष के कई नेता अपने गढ़ वाले इलाकों में भी हार गए, जबकि भाजपा जीत गई। उन्होंने कहा कि चुनाव तो तभी सही से हो सकता है, जब फेक वोटर्स को डिलीट कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव से पहले 96 लाख फर्जी मतदाता जोड़े गए हैं।
				
					


