Mirai: तीन दिन में हिट हुई ‘मिराय’, अब खुला भगवान राम का रहस्य

Mirai Lord Ram: जो इस साल बड़ी-बड़ी फिल्में नहीं कर सकीं, वो छोटे बजट की फिल्मों ने कर दिखाया. साउथ वालों ने तो बॉक्स ऑफिस पर भौकाल काटा हुआ है. पहले कल्याणी की ‘लोका’, अब तेजा सज्जा की ‘मिराय’… दोनों फिल्मों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. ठीक ऐसा ही कुछ HanuMan के समय भी देखने को मिला था. जब तेजा सज्जा की फिल्म आई और देखते ही देखते 100 करोड़ छाप लिए. शायद उसके बाद से ही नॉर्थ इंडिया में एक्टर की फैन फॉलोइंग में बढ़ोतरी हुई. अब उनकी Mirai की आंधी में सब उड़ गए हैं. इसी बीच जानिए फिल्म में किसने भगवान राम का किरदार निभाया है.दरअसल मिराय के एक्टर्स पिछले वीकेंड कपिल शर्मा शो में पहुंचे हुए थे. जहां तेजा सज्जा, जगपति बाबू, श्रेया सरन से कपिल ने बात की. इस दौरान पता लगा कि फिल्म के लिए तेजा सज्जा ने सभी स्टंट खुद किए हैं, बिना किसी मदद के. वहीं उनकी फीस 2 करोड़ बताई जा रही है.
कौन बना फिल्म में भगवान राम?
तेजा सज्जा की फिल्म मिराय को कार्तिक घट्टामनेनी ने डायरेक्ट किया है. जो एक सुपरहीरो फिल्म है. इस फिल्म के क्लाइमैक्स में भगवान राम की एक झलक दिखाई गई, जो लोगों को काफी पसंद भी आई है. हालांकि, रिलीज से पहले ऐसी खबरें थीं कि प्रभास या फिर राम चरण फिल्म में श्री राम का रोल करेंगे. लेकिन यह किरदार एक यंग एक्टर ने निभाया है, जिसके बारे में आपको बताते हैं. दरअसल आखिर में श्रीराम की कहानी ने पूरी फिल्म को एक अलग मोड दिया था. महज 2 मिनट तक स्क्रीन पर नजर आए इस एक्टर का चेहरा बार-बार देखने को मिला.
जिसके बारे में अब लोग जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर यह कौन है? दरअसल इस एक्टर का नाम है Gaurav Bora. वो देहरादून के रहने वाले हैं. जिन्होंने मास कम्युनिकेशन की डिग्री हासिल की है. वहीं बाद में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. हालांकि, फिर दिल्ली आकर एक थिएटर ग्रुप ज्वाइन किया था. यहां तक कि पांच साल तक हिंदी में कई ड्रामा भी किए. दरअसल यह एक्टर कई टीवी शो और शॉर्ट फिल्म में भी काम कर चुके हैं. इसके अलावा कमर्शियल एड में भी दिखे हैं.
मिराय का बजट कितना है?
दरअसल मिराय का बजट 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. अगर दुनियाभर की कमाई 81 करोड़ को देखा जाए, तो फिल्म HIT लिस्ट में शामिल हो चुकी है. जबकि, भारत से जल्द 50 करोड़ का कारोबार कर लेगी.