एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाई, सहवाग बोले इस टीम को हराना नामुमकिन

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में मुकाबला एकतरफा हुआ. टीम इंडिया ने बड़ी आसानी से मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया. इस मुकाबले में टीम इंडिया इतनी ताकतवर नजर आई कि ऐसा लग रहा है कि इस टीम को हराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है, हालांकि पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने जरूर इस टीम को हराने का तरीका बताया है. वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान की हार के बाद कहा कि भारतीय टीम सिर्फ एक ही तरीके से हार सकती है. आइए आपको बताते है वीरेंद्र सहवाग ने आखिर क्या कहा है.

वीरेंद्र सहवाग ने सोनी स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि टीम इंडिया बेहद ताकतवर है और उसे तभी हराया जा सकता है जब वो खुद बहुत खराब खेले. सहवाग बोले, ‘भारतीय टीम बेहद अच्छी है, जब वो बहुत खराब खेलेगी तो ही हारेगी. टीम बेहद अच्छी फॉर्म में है, उसका कॉम्बिनेशन अच्छा है, अच्छे गेंदबाज, बल्लेबाज हैं. इस टीम में 6-7 गेंदबाज हैं. दूसरी टीम को बस दुआ करनी होगी कि भारत का दिन बहुत खराब हो और उनका अच्छा हो तभी ये टीम हार सकती है. इस भारतीय टीम को हराना थोड़ा मुश्किल है.

अजय जडेजा ने बताया दुनिया में बेस्ट
अजय जडेजा ने भी टीम इंडिया को बेस्ट बताया, उन्होंने इस टीम को दुनिया की सबसे ताकतवर टी20 टीम बता दिया. जडेजा ने कहा, ‘भारतीय टीम बहुत ही अच्छी है. ये मैच या टूर्नामेंट नहीं, आप किसी भी टूर्नामेंट को देखें पिछले एक-डेढ़ सालों में, पिछला वर्ल्ड कप भी आप जीते हैं, टेस्ट मैच ड्रॉ जरूर हो गया, वो आप छोड़ दीजिए, इस वक्त टी20 फॉर्मेट में दुनिया की कोई टीम इनके आगे नहीं टिकती.’

भारत है जीत का बड़ा दावेदार
टीम इंडिया ने एशिया कप के दोनों मैच एकतरफा अंदाज में जीते हैं. पहले मुकाबले में यूएई पर 9 विकेट से जीत मिली थी वहीं दूसरी मैच में टीम इंडिया पाकिस्तान को 7 विकेट से हराने में कामयाब रही. भारतीय टीम सुपर 4 में पहुंच चुकी है और ऐसा लग रहा है कि ये टीम बड़ी आसानी से फाइनल में एंट्री करेगी. टीम इंडिया के प्रदर्शन को देखकर यही लग रहा है कि खिताब भी उसके नाम ही होगा

Related Articles

Back to top button