PM मोदी के मंच से उठा बदले का स्वर, देश बोला वापस लो PoK

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के मधुबनी पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रीय पंचायती राज कार्यक्रम के मंच से राज्य को कई बड़ी सौगातें दीं। ये दौरा ऐसे वक्त पर हुआ जब देश जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के कारण आक्रोश में है। पीएम मोदी का यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम था हमले के बाद, और इसे उनके यूट्यूब चैनल ‘Narendra Modi’ पर लाइव प्रसारित किया गया। लाइव प्रसारण के दौरान हजारों लोगों ने कमेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की, साथ ही PoK को वापस लेने की अपील की।
यूट्यूब कमेंट्स में कई यूजर्स ने लिखा कि “PoK वापस लो” और “हमें पूरा पाकिस्तान चाहिए।” एक यूजर ने कमेंट किया कि “पीओके को वापस लेना ही पाकिस्तान का सही इलाज है,” तो वहीं दूसरे ने कहा, “हमें सिर्फ पीओके चाहिए, और कुछ नहीं।” लोगों का यह गुस्सा पहलगाम हमले के बाद उमड़ा है, जिसमें निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाकर उनकी हत्या कर दी गई थी।

लोगों के कमेंट
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले में कुल 28 लोगों की मौत हो गई। आतंकियों ने लोगों से उनका धर्म और नाम पूछकर उन्हें गोलियों से भून दिया। मारे गए लोगों में ज्यादातर पर्यटक थे, जो विभिन्न राज्यों से कश्मीर घूमने आए थे। इस हमले के बाद पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है। दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी के साथ केंद्र सरकार ने भी पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। बुधवार को भारत सरकार ने सिंधु जल समझौता स्थगित कर दिया और राजनयिक संबंधों में कटौती करते हुए अटारी बॉर्डर को बंद कर दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने मधुबनी में अपने भाषण की शुरुआत दो मिनट के मौन से की। उन्होंने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। पीएम ने कहा कि “जिसने भी यह हमला किया है, उसे उसकी कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाएगी।” उन्होंने यह भी कहा कि यह हमला सिर्फ पर्यटकों पर नहीं, बल्कि भारत की आत्मा पर हुआ है। हम सबका दुख साझा है और आक्रोश भी। पीएम का यह बयान देशवासियों के उस गुस्से की गूंज थी, जो अब जवाब चाहता है, और निर्णायक कार्रवाई की उम्मीद करता है।