नंबर सेव नहीं होने पर भी फोन में सब कॉल आएंगी WhatsApp पर, ये ट्रिक है कमाल

कई बार फोन और वॉट्सऐप अलग-अलग कॉल्स आने के वजह से परेशान होने लग जाते हैं. लेकिन कैसे हो कि आपकी सभी कॉल्स वॉट्सऐप पर आ जाएं और आपको ऐप खोलने की भी जरूरत ना पड़े. लेकिन ये होगा कैसे? ये आप आसानी से कर सकते हैं इसके लिए बस आपको अपने फोन में एक छोटी सी सेटिंग करनी होगी बस इसके बाद आपका बन जाएगा. आपकी सभी कॉल्स वॉट्सऐप पर आने लगेंगी जिसके लिए आपको नंबर सेव करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. अगर कोई नंबर वॉट्सऐप पर है और उसके नेट ऑन है तो आप उससे डायरेक्ट वॉट्सऐप से कनेक्ट कर सकेंगे.हालांकि ये फीचर केवल आईओएस पर ही अवेलेबल है. इसा फीचर का फायदा आईफोन यूजर्स ही उठा सकते हैं. अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो इस फीचर के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.

कैसे काम करेगा ये फीचर
ये फीचर काफी अच्छा साबित हो सकता है. ये आपके फोन की डिफॉल्ट सेटिंग में सेट हो सकता है. जिससे आपको कॉल्स के लिए नॉर्मल कॉल ऐप के बजाय वॉट्सऐप पर ही कॉल्स करने और अटेंड करने का मौका मिलेगा. डायलर में वॉट्सऐप कॉलिंग का ऑप्शन भी शो होगा.कॉल करने के लिए आपको हर बार डायलर यूज नहीं करना पड़ेगा. WhatsApp ही डिफॉल्ट ऐप बन सकता है. इसके सेटिंग के बाद जब भी कॉल करेंगे तो वो कॉल WhatsApp के जरिए ही जाएगी.

ये प्रोसेस करें फॉलो
WhatsApp कॉलिंग फीचर को डिफॉल्ट तरीके से सेट करने के लिए आपको ये प्रोसेस फॉलो करना होगा. सबसे पहले एपल ऐप स्टोर पर जाकर वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करें. अगर कोई अपडेट नहीं है तो इसका मतलब आपका वॉट्सएृऐप अपडेटेड है. अपने आईफोन की सेटिंग में जाएं. सेटिंग में जाने के बाद ‘Default Apps’ का ऑप्शन शो होगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करें. अब कॉलिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें. दो ऑप्शन में से वॉट्सऐप डिफॉल्ट कॉलिंग सेलेक्ट करें.वॉट्सऐप कॉलिंग डिफॉल्ट सेट होने पर ऐसा नहीं है कि आपके फोन पर नॉर्मल कॉल्स नहीं आएंगी या शो नहीं होगी. फोन वैसे ही काम करता रहेगा. बस आपको वॉट्सऐप कॉलिंग के लिए अलग से ऐप ओपन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Related Articles

Back to top button