टीम इंडिया पहली बार इस देश में खेलेगी टी20 सीरीज, BCCI ने किया शेड्यूल का ऐलान

टीम इंडिया को आईपीएल 2025 के बाद इंग्लैंड के दौरे पर जाना है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. इसके बाद भारतीय टीम वनडे और टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी. इस दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया के इस दौरे की शुरुआत 17 अगस्त से होगी और आखिरी मुकाबला 31 अगस्त को खेला जाएगा. चैपिंयस ट्रॉफी 2025 के बाद टीम इंडिया की ये पहली वाइट बॉल सीरीज होगी. इसके अलावा बांग्लादेश में टीम इंडिया की ये पहली टी20 सीरीज भी होगी.

बांग्लादेश दौरे के लिए शेड्यूल का ऐलान
टीम इंडिया को बांग्लादेश दौरे पर सबसे पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज का पहला मैच 17 अगस्त को मीरपुर में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा वनडे 20 अगस्त को मीरपुर में ही खेला जाएगा. फिर सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 23 अगस्त को चट्टोग्राम में खेला जाएगा. वनडे सीरीज के बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. टी20 सीरीज का आगाज 26 अगस्त को चट्टोग्राम में ही होगा. वहीं, टी20 सीरीज का दूसरा मैच 29 अगस्त और तीसरा मैच 31 अगस्त को मीरपुर में खेला जाएगा.

भारत-बांग्लादेश के बीच 6 मैच
1. पहला वनडे – 17 अगस्त (मीरपुर)
2. दूसरा वनडे – 20 अगस्त (मीरपुर)
3. तीसरा वनडे – 23 अगस्त (चट्टोग्राम)
4. पहला टी20 मैच – 26 अगस्त (चट्टोग्राम)
5. दूसरा टी20 मैच – 29 अगस्त (मीरपुर)
6. तीसरा टी20 मैच – 31 अगस्त (मीरपुर)

2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी होगी शुरू
तीन मैचों की ये सीरीज 2026 टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए काफी रहम रहने वाली है. इस सीरीज से और आईसीसी ट्रॉफी जीतने की तैयारी शुरू हो जाएगी. ये टूर्नामेंट अलगे साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा. जो फरवरी और मार्च के महीने में होगा. जहां टीम इंडिया अपना टाइटल डिफेंड करने उतरेगी. भारतीय टीम ने पिछले साल वेस्टइंडीज में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया था.दूसरी ओर वनडे सीरीज पर भी सभी की नजर रहने वाली है. सबसे बड़ा सवाल है ये कि रोहित शर्मा और विराट कोहली इस दौरे पर टीम के साथ जाएंगे या नहीं, क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी अब सिर्फ टेस्ट और वनडे ही खेलते हैं. वहीं, ये सीरीज इंग्लैंड दौरे के ठीक बाद है. ऐसे में रोहित और विराट को इस सीरीज में आराम भी दिया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button