योगी कैबिनेट फैसले 2025: PRD जवानों का ड्यूटी भत्ता बढ़ा, अयोध्या में डे केयर और अस्पताल को मंजूरी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लेते हुए राज्य के विकास और जनकल्याण की दिशा में एक और कदम बढ़ाया। इन निर्णयों में प्रांतीय रक्षक दल (PRD) के जवानों का ड्यूटी भत्ता बढ़ाने से लेकर अयोध्या और हाथरस में स्वास्थ्य एवं दिव्यांगजन सुविधाओं को विस्तार देने वाले प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।सरकार ने अयोध्या में 3 से 7 वर्ष की आयु के श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित और मानसिक रूप से असक्त बच्चों के लिए बचपन डे केयर सेंटर की स्थापना को मंजूरी दी है। इसके तहत तहसील सदर की नजूल भूमि को निशुल्क दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग को हस्तांतरित किया जाएगा। साथ ही अयोध्या में प्रस्तावित 300 शैयाओं वाले अस्पताल के निर्माण के लिए पुराने सीतापुर नेत्र चिकित्सालय की 12,798 वर्ग मीटर भूमि को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को सौंपने का निर्णय लिया गया है।

PRD के जवानों के हित में एक बड़ा फैसला लेते हुए सरकार ने उनका दैनिक ड्यूटी भत्ता ₹395 से बढ़ाकर ₹500 प्रति दिन करने को मंजूरी दे दी है, जो 1 अप्रैल 2025 से लागू होगा। इससे 34,092 जवानों को लाभ मिलेगा और उन्हें ₹105 प्रतिदिन की अतिरिक्त राशि प्राप्त होगी।इसके अतिरिक्त, वित्त विभाग द्वारा सहकारी समितियों एवं पंचायत लेखा परीक्षा सेवा नियमावली के पुनर्गठन प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। नई नियमावली का नाम ‘उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सहकारी व पंचायत लेखा परीक्षा सेवा नियमावली 2025 (संशोधन)’ होगा।योगी कैबिनेट ने यमुना एक्सप्रेस वे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के क्रॉसिंग (ग्राम जगनपुर-अफजलपुर) के पास इंटरचेंज निर्माण को हरी झंडी दे दी है। साथ ही जनपद हाथरस में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हेतु आगरा-अलीगढ़ मार्ग पर दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ परिसर की 6.675 हेक्टेयर भूमि को चिकित्सा विभाग को हस्तांतरित करने को भी मंजूरी मिल गई है।

Related Articles

Back to top button