अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर लगाया आरोप, कहा रामजी लाल सुमन की घटना के लिए सीएम जिम्मेदार

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि रामजी लाल सुमन के साथ हुई घटना के लिए सीएम योगी खुद जिम्मेदार हैं। उन्होंने दावा किया कि इस घटना में जातिगत कनेक्शन है और सीएम के इशारे पर यह सब किया गया है। अखिलेश ने मुख्यमंत्री की तुलना हिटलर से करते हुए कहा कि जैसे हिटलर ने ट्रूपर्स तैयार किए थे, वैसे ही सीएम योगी ने भी एक “हिडन अंडरग्राउंड फोर्स” तैयार की है।
अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम, आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी और एक अखबार के इशारे पर हमें अपमानित करने का प्रयास किया जा रहा है। राणा सांगा विवाद के दौरान करणी सेना के सदस्यों ने रामजी लाल के घर पर तोड़फोड़ की थी, जब रामजी लाल ने राणा सांगा को गद्दार बताया था।
प्रयागराज दरगाह वाली घटना पर भी अखिलेश ने आरोप लगाया कि अपराधी सीएम योगी की जाति का है और सरकार इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम देती है। अखिलेश ने भरोसा दिलाया कि यह सरकार दो साल में सत्ता से बाहर होगी।